First Bihar Jharkhand

रांची को जल्द मिलेगी एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाईओवर की सौगात, जानिए कहां तक ​​पहुंचा काम

रांची वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहे रांची-रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम अब लगभग पूरा हो गया है। एनएच-75 पर हेहल पोस्ट ऑफिस से राजभवन तक फ्लाईओवर पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। अब वाहन हेहल पोस्ट ऑफिस से सीधे फ्लाईओवर पर चढ़कर बिना किसी रुकावट के राजभवन पहुंच सकेंगे। हालांकि किशोरी सिंह यादव चौक से नागा बाबा खटाल तक का काम अभी बाकी है। नागा बाबा खटाल के पास रैंप का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और इसे मार्च तक पूरा करने की योजना है। 

प्रशासन ने मार्च के अंत तक इस फ्लाईओवर को पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा है। फ्लाईओवर को पिस्का मोड़ से जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है हालांकि यह मार्ग वन-वे होगा, यानी इस पर सिर्फ वाहन उतर सकेंगे, चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन का अनुमान है कि इस हिस्से को पूरा होने में करीब दो महीने का समय लग सकता है। 

सिरमटोली फ्लाईओवर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा केबल स्टे ब्रिज है, जिस पर अभी काम चल रहा है। इंजीनियरों के मुताबिक इस ब्रिज की ढलाई 20 फरवरी से शुरू होगी और मार्च के पहले सप्ताह तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि फ्लाईओवर के रैंप के निर्माण में कुछ और समय लग सकता है। मेकन चौक की ओर रैंप का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसे सिरमटोली की ओर भी पूरा करने की योजना बनाई गई है। 

पथ निर्माण विभाग मार्च के अंत तक इस फ्लाईओवर को पूरी तरह चालू करने की कोशिश कर रहा है। इस फ्लाईओवर के खुल जाने से रांची के लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। हेहल पोस्ट ऑफिस से राजभवन तक का सफर अब और भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा इटकी रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एक नई वन-वे सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अगर निर्माण कार्य योजना के अनुसार पूरा हुआ तो मार्च के बाद रांची की सड़कों पर जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी।