First Bihar Jharkhand

रांची से बड़ी खबर: नक्सलियों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ रुपये जब्त

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने नक्सलियों के 20 करोड़ रुपये जब्त किया है। वही नक्सलियों द्वारा संचालित 153 बैंक अकाउंट और म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया गया है। 

ऐसे में अब बिना एनआईए की इजाजत के ना तो फ्रीज किये गये इन बैंक अकाउंट का प्रयोग किया जा सकता है और ना ही म्यूचुअल फंड का ही कोई उपयोग कर सकता है। झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ एनआईए की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है। एनआईए की इस कार्रवाई से नक्सलियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।