First Bihar Jharkhand

रांची से बड़ी खबर: बरियातू थाना इलाके में गोलीबारी, बिट्टू खान को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका

RANCHI: रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है। इस दौरान बिट्टू खान नामक युवक को गोलियों से भून डाला गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलीबारी की घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है।

मंगलवार की देर शाम बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना को पुलिस गैंगवार मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किया है।