First Bihar Jharkhand

रांची RIMS में आज से शुरू होगा 20 बेड का ट्रॉमा विंग, गंभीर मरीज अब नहीं होंगे परेशान

RANCHI: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में आज से यानी सोमवार से 20 बेड ट्रॉमा विंग शुरू होने जा रहा है. ट्रॉमा बिल्डिंग के पहले तल्ले पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को एडमिट किया जाएगा और बेहरत कर इलाज किया जायेगा. इसके लिए डॉक्टरों की अलग से टीम गठित की गयी है. 

वही इसके तहत इलाज के लिए गोल्डन आवर का निर्धारण भी किया गया है. इसके तहत गंभीर मरीज के एडमिट होते ही तीनों विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर तुरंत इलाज शुरू करेंगे. इजहां इलाज के लिए न्यूरो सर्जरी, हड्डी और सामान्य सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. सभी मरीज को उनके आवश्यकता के हिसाब से मरीज की जांच भी करायी जायेगी. 

रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि इसके लिए डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ की टीम का ड्यूटी रोस्टर (24 घंटे का) तैयार कर लिया गया है. आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं भी मुहैया करा दी गयी हैं.