First Bihar Jharkhand

राजधानी रांची में बेखौफ बदमाशों का तांडव, बीच सड़क पर युवती की गोली मारकर हत्या

RANCHI: खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम एक युवती को बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना अरगोड़ा चौक के पटेल पार्क के सामने वाली गली की है।

दरअसल, राजधानी रांची के व्यस्त इलाकों में से एक अरगोड़ा चौक के पास युवती को गोली मारी गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि युवती बिहार के नवादा जिले की रहने वाली है और रांची में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। इस घटना को लेकर रांची पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।