RANCHI: रांची से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां सदर और बरियातू थाना क्षेत्र स्थित कई OYO होटल में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कई होटलों में एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 2 सेक्स वर्कर और 6 युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये।
वही कुछ सेक्स वर्कर और ग्राहक पुलिस को देखते ही फरार हो गये। वही अब होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। पकड़ी गई सेक्स वर्कर ने बताया कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता है।
बता दें कि पुलिस को यह सूचना मिली थी की बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियों को रांची लाया गया है इनसे सेक्स रैकेट का धंधा कराया जा रहा है। रांची एसएसपी के निर्देश पर आज कई होटलों में एक साथ छापेमारी की गयी जिसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।