RANCHI: खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ टोली के पास की है।
फिलहाल मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शनिवार की देर रात पहाड़ टोली के पास पत्थर से कूच कूचकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।