First Bihar Jharkhand

रांची में कई राउंड फायरिंग: बच्चों की लड़ाई के चलते हुआ बवाल

RANCHI: बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। बात इतनी बढ़ गयी कि लोग मारपीट पर उतारू हो गये। आज इस घटना को लेकर फायरिंग की गयी। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 

घटना रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर की है जहां आए आधा दर्जन अपराधियों ने घरों पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। इलाके में तनाव का माहौल है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल लोगों को शांत कराने में जुटी है। बताया जाता है कि पिछले हफ्ते से ही बच्चे आपस में झगड़ पड़े थे। इसी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। 

आज दूसरे पक्ष के लोग सुखदेवनगर स्थित युवक के घर पर आ धमके और मारपीट की। मारपीट करने वाले ने यह धमकी कि पुलिस के पास गये तो जान से हाथ गवां बैठोंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।