RANCHI: बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बिल्डर के कर्मी से साढ़े 6 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित शख्स को घायल कर दिया है। घटना लालपुर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर जोड़ा तालाब के एक बिल्डर के पास प्रज्ञा तिवारी नाम की महिला फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के सिलसिले में पहुंची थी। महिला ने बिल्डर के कर्मी रंजीत को पैसे निकालने के लिए बैंक भेजा था। रंजीत बैंक से साढ़े 6 लाख रुपए निकालकर वापस लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर रुपए लूट लिये।