RANCHI:झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां नगड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हो गयी है। ट्रक ने बाइक सवार परिवार के 6 सदस्यों को कुचल दिया। इस घटना में मां और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि पिता और दो अन्य बच्चा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर पति-पत्नी अपने चार बच्चों के साथ रांची के धुर्वा में लगे जगन्नाथ मेला देखने जा रहे थे। बाइक पर कुल 6 लोग सवार थे। इस दौरान नारो बाजार के पास एक मालवाहक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार सभी 6 लोग सड़क पर गिर गये। तभी पीछे से आ रही एक ट्रक ने सभी को कुचल डाला।
इस घटना में मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पिता और दो अन्य बच्चे बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और रिंग रोड पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भे