First Bihar Jharkhand

Ramgarh Bus Fired: रामगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, रांची-पटना हाईवे जाम

Ramgarh bus fired: झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-33) पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रांची से महाकुंभ प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर राख हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेसागढ़ा के पास बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

इस घटना के चलते रांची-पटना हाईवे पर करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी मची रही और यातायात प्रभावित हुआ। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ यात्री वापस लौट गए, जबकि बाकी लोग दूसरी बस से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है, और शुरुआती जांच में आग लगने का कारण टायर में घर्षण बताया जा रहा है।