First Bihar Jharkhand

रामगढ़ में लूट की बड़ी वारदात: कोहिनूर ज्वेलर्स से 10 लाख के गहनों की लूट

RAMGADH: झारखंड के रामगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने कोहिनूर ज्वेलर्स में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसकर दस लाख के गहने लूट लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये हैं। 

रामगढ़ में लूट की बड़ी वारदात से इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद 4 लुटेरे कोहिनूर ज्वेलर्स की दुकान में नकाब पहनकर घुसे और करीब 15 मिनट तक लूटपाट की। दुकान में रखे 10 लाख के आभूषण लूटकर आराम से हथियार लहराते भाग निकले। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। लूट की यह घटना रामगढ़ के सबसे बड़े होटल शिवम इन के ग्राउंड फ्लोर स्थित कोहिनूर ज्वेलरी शॉप में हुई है। जिस वक्त अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त सभी दुकाने खुली हुई थी। काफी भीड़ भाड़ वाले इलाके में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।