Ram Mandir bomb threat: अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सोमवार को भेजे गए इस ईमेल में स्पष्ट तौर पर लिखा था कि यदि मंदिर की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई, तो उसे विस्फोटक से उड़ा दिया जाएगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को साइबर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
धमकी मिलने के बाद राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। भव्य रामलला मंदिर के आसपास तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि इस तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। बावजूद इसके मामले को गंभीर मानते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार ने साइबर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अयोध्या प्रतिदिन देशभर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं का केंद्र है, ऐसे में किसी भी आशंका को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क हो गया है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है, साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती भी कर दी गई है। जगह-जगह सुरक्षा जांच की जा रही है।
तमिलनाडु से आया ईमेल, अंग्रेजी में दी गई धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईमेल भेजने वाला तमिलनाडु का निवासी बताया जा रहा है, जिसने अंग्रेजी में मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगाने कि की धमकी दी थी। पुलिस फिलहाल ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है।
10 से 15 जिलों के डीएम को भी मिला धमकी भरा मेल
इतना ही नहीं, सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बम धमाके की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं। मेल में कलेक्ट्रेट भवनों को उड़ाने की चेतावनी दी गई है, जिससे अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।