First Bihar Jharkhand

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर पीएम मोदी को स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व आज शनिवार को पूरे देश में पारंपरिक उत्साह और भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई प्रमुख हस्तियों ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर स्कूली छात्राओं और ब्रह्मकुमारी संस्था से आई साध्वियों से राखी बंधवाई। बड़ी संख्या में पहुंचीं छात्राओं ने प्रधानमंत्री को राखी बांधी और इस दौरान उनसे बातचीत व हंसी-मजाक भी हुआ।

इस खास पल को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो के माध्यम से साझा किया। वीडियो में बच्चे और छात्राएं प्रधानमंत्री को राखी बांधते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने X पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।"

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने न केवल बच्चों और छात्राओं से राखी बंधवाई, बल्कि ब्रह्मकुमारी से आईं बहनों से भी राखी स्वीकार की, जिससे यह आयोजन और भी आध्यात्मिक और भावनात्मक हो गया।