लातेहार में राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार बुधवार अहले सुबह लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव के पास एनएच-75 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सांसद को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में ड्राइवर को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा?
राज्यसभा सांसद महुआ माजी अपने परिजनों के साथ कुंभ से लौटकर रांची जा रही थीं। इसी दौरान होटवाग पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सांसद के हाथ में चोट आई है, जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े अपनी टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। सांसद और अन्य घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सांसद को रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल सांसद की स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।