First Bihar Jharkhand

Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी

Malik Trailer: राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मालिक' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और उनके पिता के बीच एक भावनात्मक बातचीत से होती है, जिसमें राव कहते हैं कि हम मजबूर बाप का बेटा हैं, किस्मत थी हमारी। पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा, किस्मत है आपकी। 'मालिक' पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।

फिल्म में राजकुमार राव एक आम इंसान से राजनीति में प्रवेश करते हैं और बाद में परिस्थितियों के चलते हथियार उठा लेते हैं। ट्रेलर में उनकी दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ गोलियों की बौछार और गैंगस्टर-एक्शन भी देखने को मिलता है।

मानुषी छिल्लर फिल्म में राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, और उनकी झलक भी ट्रेलर में दिखाई गई है। इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा – 'मालिक'। ट्रेलर आ गया है। 'मालिक' से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में”।