RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स से 3.50 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाश अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर निकल गए। घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक रांची के निजाम कबाड़ी वाला का बेटा मो. महबूब बैंक से पैसे निकालकर दूसरे बैंक में डालने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद हड़कप मच गया।