First Bihar Jharkhand

राजधानी रांची के रेस्टोरेंट में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है, जहां एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई है। इस घटना के बाद रेस्टोरेंट कर्मियों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना हरमू रोड स्थित गौशाला चौक के पास की है।

दरअसल, राजधानी के गौशाला चौक स्थित पराना रेस्टोरेंट में अगलगी की घटना हुई है। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से भीषण आग लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है

अगलगी की इस घटना में कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल नुकसान हुई संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।