First Bihar Jharkhand

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी समेत 6 की मौत

Sirohi Road Accident : राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड क्षेत्र के किवरली के पास आज सुबह करीब 3 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद  सिरोही रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जालोर निवासी लोग कार में सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 27 पर आबूरोड सदर थाना के किवरली के पास आगे चल रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। अस्पताल में 2 लोगों ने इलाज के दौरान दौरान दम तोड़ दिया। घटना में एक महिला घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर कर दिया गया है।

हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने हादसे को लेकर बताया कि वो रात के समय गश्त पर थे, तभी किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त दुर्घटना की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वो दो मिनट में मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों और एंबुलेंस को सूचना दी। ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया और करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला गया।