Rajasthan Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया है। आज सुबह ट्रक और पिकअप आमने सामने से टकरा गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। नागौर शहर के आसपास आज सुबह काफी कोहरा छाया हुआ था। सुबह के समय 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी थी। नागौर से करीब 20 किलोमीटर दूर यह हादसा मूंडवा और भडाणा के बीच स्थित बड़माता मंदिर के सामने हुआ।
बताया जा रहा है कि ट्रक और पिकअप आमने सामने टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन बुलाकर पिकअप में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि पिकअप सब्जी से भरी हुई थी। पिकअप में कुल 6 युवक सवार थे जो कि कुचेरा के रहने वाले थे। इस हादसे में पिकअप सवार सभी युवकों को गंभीर चोटें लगी। घायलों को तुरंत मुंडवा अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।