First Bihar Jharkhand

बोरवेल में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बची जान

Jhalawar Borewell Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पाडला गांव में बोरवेल में गिरे 5 साल के प्रह्लाद की दर्दनाक मौत हो गई है। करीब 14 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को बाहर निकाला। इससे पहले, सुबह 4:00 बजे बचाव अभियान रोक दिया गया था, लेकिन टीम ने दोबारा प्रयास करते हुए बच्चे को बाहर निकाला। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए डग चिकित्सालय की मोर्चरी में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में प्रह्लाद की रोने की आवाज आ रही थी, जिससे बचाव दल को उम्मीद बनी रही। पाइप के जरिए उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी, लेकिन पथरीला इलाका होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। झालावाड़ से आई एसडीआरएफ की टीम देसी तरीके से बच्चे को निकालने की कोशिश कर रही थी, जबकि कोटा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी हुई थी।

दरअसल 5 साल का मासूम प्रह्लाद खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया था। वह करीब 32 फीट नीचे फंसा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए। शुरुआत में ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बच्चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत अभियान शुरू किया। लेकिन बचाव दल की कड़ी मशक्कत के बाद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका।