First Bihar Jharkhand

रंगीन मिजाज DSP की बहाली पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वायरल हो गया था महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्विमिंग पूल वाला वीडियो

DSP Hiralal Saini: राजस्थान हाईकोर्ट ने डीएसपी हीरालाल सैनी की पुनः बहाली पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। डीएसपी हीरा लाल सैनी साढ़े तीन साल पहले महिला कॉन्स्टेबल और उसके बेटे के साथ बनाए गए एक वीडियो की वजह से सस्पेंड हो गए थे।  जिसका बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

दरअसल साढ़े तीन साल पहले अचानक ही सोशल मीडिया पर डीएसपी हीरालाल का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में डीएसपी के साथ महिला कॉन्स्टेबल और उसका छह साल का बेटा नजर आया था। तीनों एक फाइव स्टार होटल में बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे। इस दौरान तीनों को स्विमिंग पूल में न्यूड देखा गया था। जैसे ही ये वीडयो वायरल हुआ, डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया था।

मामले को लेकर कोर्ट में चल रहे केस में पिछले साल कोर्ट से डीएसपी को राहत मिली थी। इसमें उन्हें फिर से बहाल करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही बकाया वेतन और सारी सुविधाएं भी देने को कहा गया था। इस पर सरकार ने अपील करते हुए डीएसपी की बहाली के आदेश पर रोक लगाने के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हाईकोर्ट ने डीएसपी की पुनः बहाली पर रोक लगा दी है।