First Bihar Jharkhand

गूगल मैप से गलत लोकेशन पर पहुंची...और छूट गई परीक्षा, रोते-बिलखते महिला ने कहा- '4 साल की मेहनत हो गई बर्बाद'

Rajasthan Reet Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आज पहला दिन है। यह परीक्षा दो दिन तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन परीक्षा देने वालों की लंबी लाइन सेंटर्स पर दिखी। अभ्यर्थियों को पूरी चेकिंग के बाद बायोमेट्रिक मशीन से एंट्री दी गई। लेट से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम ह़ॉल में घुसने नहीं दिया गया।  

समय से सिर्फ 1 मिनट या कुछ सेंकड की देरी पर ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं, उत्तरप्रदेश से आई एक अभ्यर्थी की परीक्षा गुगल मैप की वजह से छूट गई।  अभ्यर्थी सपना ने रोते-बिलखते हुए बताया कि 4 साल से वह इस एग्जाम की तैयारी कर रही थी, लेकिन गूगल मैप की वजह से परीक्षा छूट गयी। सपना ने बताया कि वो अलवर तो समय पर आ गई लेकिन सही गेट पर नहीं पहुंच पाई। कोई भी सुविधा नहीं है, कही भी हेल्प डेस्क दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से आज परीक्षा से वह वंचित रह गई। 

अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के गेट पर गूगल मैप के कारण अभ्यर्थी देरी से पहुंची। जिसके बाद वह महिला फूट-फूट कर रोने लगी। परीक्षा के दिन हुई देरी के कारण वो परीक्षा नहीं दे पाई। आपको बता दें अलवर जिले में 77 परीक्षा केंद्रों पर रीट की परीक्षा आयोजित हो रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन के हिसाब से परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।