First Bihar Jharkhand

Railway News: रेलवे ने कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों का किया संचालन, झारखंड के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Railway News: रेलवे ने श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच दो विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और प्रयागराज के रास्ते चलेंगी, जिससे कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।

श्रीगंगानगर-कोलकाता विशेष ट्रेनें

रेलवे द्वारा संचालित विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

श्रीगंगानगर-कोलकाता विशेष (04731): 19 और 26 फरवरी को चलेगी।

कोलकाता-श्रीगंगानगर विशेष (04732): 23 फरवरी और 2 मार्च को चलेगी।

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार के अनुसार, कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। खासकर कोडरमा के यात्रियों के लिए यह ट्रेनें प्रयागराज तक जाने का बेहतरीन विकल्प बनेंगी।

कोडरमा के रास्ते कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

धनबाद-टुंडला कुंभ स्पेशल (03697): 15 फरवरी को धनबाद से 12:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे टुंडला पहुंचेगी।

टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल (03698): 16 फरवरी को टुंडला से 16:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 12:40 बजे धनबाद पहुंचेगी।

ये ट्रेनें पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर और प्रयागराज जंक्शन पर ठहरेंगी।

ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों का हंगामा

15 फरवरी को पलामू जिले के जपला स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन (08314) के रद्द होने से यात्रियों में आक्रोश फैल गया। यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और रेलवे अधिकारियों से बात करने की मांग की।

आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा और अन्य पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद मुगलसराय से एक विशेष ट्रेन (00275) शाम 5:15 बजे जपला पहुंची, जिससे सभी यात्री इलाहाबाद कुंभ के लिए रवाना हुए।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के प्रयास

रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विशेष कुंभ ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन अचानक ट्रेन रद्द होने जैसी घटनाओं से लोगों को परेशानी हो रही है। यात्रियों ने रेलवे से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूर्व सूचना दी जाए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुंभ मेले के दौरान रेलवे की ये विशेष ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं के लिए अत्यधिक लाभदायक साबित होगा।