First Bihar Jharkhand

Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस

Ashwini Vaishnaw Father Passed Away: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। जोधपुर एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि उन्होंने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली।

दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से पाली जिले के जीवंत कला गांव के निवासी थे। वे कई वर्षों से अपने परिवार के साथ जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र की महावीर कॉलोनी में निवास कर रहे थे। वे अपने गांव के सरपंच भी रह चुके हैं और जीवन भर सामाजिक कार्यों व जनसेवा में सक्रिय रहे। साथ ही, उन्होंने जोधपुर में वकील और कर सलाहकार के रूप में भी कार्य किया।

दाऊलाल वैष्णव के निधन की सूचना मिलते ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वे एम्स पहुंचे, जहां वे अपने पिता के पार्थिव शरीर के पास शोक में मौन बैठे रहे। बताया जाता है कि मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपने माता-पिता से गहरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दाऊलाल वैष्णव का अंतिम संस्कार आज जोधपुर में ही किया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।