First Bihar Jharkhand

राहुल-खड़गे से मिलेंगे बिहार-झारखंड के कांग्रेस नेता, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

DESK: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गयी है। कांग्रेस भी आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने में लगी है। इसे लेकर बिहार और झारखंड के कांग्रेस नेता 16 और 17 अगस्त को दिल्ली जाएंगे। 

जहां कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बिहार-झारखंड के कांग्रेस नेता 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बातचीत करेंगे। इसे लेकर अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।