First Bihar Jharkhand

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग, कांग्रेस नेता ने स्पीकर को लिखा पत्र

DESK: मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद उनकी लोगसभा सदस्यता बहाल करने की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी सदस्यता को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है। इससे पहले भी उन्होंने ओम बिरला से मिलने का समय मांगा था।

दरअसल, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था और सभी मोदी को चोर बताया था। इसको लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। सूरत की नीचली अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई।

दो साल की सजा होने के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को अयोग्य करार देते हुए उनकी संसद सदस्यता को खत्म कर दिया। नीचली अदालत के फैसले के खिलाफ राहुल हाई कोर्ट गए लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दिया है तो ऐसे में उनकी सदस्यता को फिर से बहाल करने की मांग उठने लगी है। 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है कि, "सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को केरल के वायंड संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोकसभा सदस्य राहुल गांधी की दोषसिद्धि और सजा पर रोक लगा दी है, जिसका आदेश गुजरात की सूरत कोर्ट की तरफ से दिया गया था। अनुरोध है कि राहुल गांधी की अयोग्यता को रद्द कर दिया जाए। मैं आपसे अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल किया जाए."