First Bihar Jharkhand

Raaj Kumar : जब राज कुमार ने एक शख्स को इतना पीटा कि हो गई उसकी मौत, रजा मुराद के खुलासे के बाद हैरान रह गए सिनेमाप्रेमी

Raaj Kumar : रजा मुराद को आखिर कौन नहीं जानता, विशेषकर वे लोग जो पुरानी फिल्मों के शौक़ीन हैं, इस अभिनेता ने कई बड़ी फिल्मों में विलेन का रोल निभाया और अपने अभिनय की प्रतिभा का लोहा मनवाया. हाल ही में इन्होने दिग्गज अभिनेता राज कुमार को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इन्होने बताया कि कैसे एक बार राजकुमार ने एक शख्स को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई.

यह घटना जुहू बीच पर हुई थी. राज कुमार, उनका दोस्त और उनकी एक महिला मित्र, ये सभी लोग बीच पर टहल रहे थे. तभी एक शख्स ने उनके दोस्त की महिला मित्र पर अभद्र कमेंट पास किया. बस फिर क्या था, राज कुमार का खून खौल उठा और वह उस शख्स को पीटने लगे. उसे उन्होंने इतना पीटा.. इतना पीटा की वह शख्स दम तोड़ बैठा.

इसके बाद लंबे समय तक राज कुमार पर हत्या का मुकदमा भी चला. हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया था. इस घटना के खुलासे के बाद राज कुमार को जानने वाले सभी सिनेमा प्रेमी हैरान हैं. कोई उनके इस कृत्य को सही ठहरा रहा तो कोई गलत. चाहे को भी हो, अब चूंकि राज कुमार इस दुनिया में हैं ही नहीं तो उन्हें इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता.

वैसे सच कहूँ तो अगर वे जिंदा भी होते तो उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या कह रहा है. राज कुमार का व्यक्तित्व ही ऐसा था,. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की उनके सामने बोलती बंद हो जाया करती थी. एक बार तो एक्टर सलमान खान की किसी नादानी भरी हरकत पर राज कुमार ने उनसे कहा था कि “घर जाकर अपने बाप से पूछना कि मैं कौन हूँ”. तो ऐसे थे राज कुमार जो अपने नियमों पर चला करते थे और अपनी शर्तों पर काम किया करते थे. 

हालांकि, अब उन्हें इस दुनिया से गए काफी समय हो चुका है मगर भारतीय सिनेमा में आज भी ऐसा कोई एक्टर नहीं आया है, जो उनके स्टाईल और उनके डायलॉग डिलीवरी का मुकाबला कर सके. आज भी जब उनकी फ़िल्में टीवी पर दिखाई जाती हैं तो बड़े बुजुर्ग फिर रिमोट को हाथ नहीं लगाते और ना ही घर के किसी और सदस्य को उसे हाथ लगाने देते हैं.