First Bihar Jharkhand

Jharkhand Politics: नक्सल प्रभावित चतरा में विधायक की सुरक्षा पर सवाल, प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप

चतरा जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं, जब लोक जनशक्ति पार्टी के स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पुलिस सुरक्षा (एस्कॉर्ट) नहीं दी जाती, जिससे उनकी जान को खतरा बना रहता है।

पुलिस ने नहीं भेजी सुरक्षा टीम

विधायक ने बताया कि 15 फरवरी को वे कुंदा थाना क्षेत्र के भुसाढ़ गांव के दौरे पर गए थे, जो एक अति नक्सल प्रभावित इलाका है। दौरे से पहले उन्होंने कुंदा और प्रतापपुर थाना को सूचित किया था और एस्कॉर्ट की मांग भी की थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बावजूद विधायक बिना सुरक्षा के अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने प्रशासन के इस रवैये को "जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़" करार दिया और कहा कि यदि कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि चतरा जिला पहले से ही नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर इस तरह की लापरवाही कहीं से भी उचित नहीं है।

चुनाव के बाद से कर रहे हैं सुरक्षा की मांग

विधायक जनार्दन पासवान ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद से वे लगातार जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा को लेकर आग्रह कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासन की यह लापरवाही सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।

जनता दरबार के जरिए समस्याओं का समाधान करेंगे विधायक

इसके अलावा, विधायक ने चतरा प्रखंड कार्यालय में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने घोषणा की कि हर महीने की 15 और 30 तारीख को वे जनता दरबार लगाएंगे, जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। जनता दरबार के दौरान, गोसाईडीह गांव के ग्रामीणों ने विधायक से मांग की कि दुलकी जलाशय की नहर को गोसाईडीह के बड़का आहर से जोड़ा जाए। इस पर विधायक ने कार्यपालक अभियंता से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा, किसानों ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की राशि भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत की। किसानों ने आरोप लगाया कि सीएचसी संचालक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नेताओं समेत कई लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, अरुण चौरसिया, रौशन कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, देवकुमार पासवान समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

क्या प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा?

चतरा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक विधायक को भी सुरक्षा नहीं मिल रही है, तो आम जनता की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी, यह सवाल उठता है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करता है या नहीं।