DESK: दिवाली और छठ पर्व में लोग अपने-अपने गांव चले जाते हैं और इधर खाली पड़े घर को चोर बड़े ही आसानी से निशाना बनाता है और भीषण चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम देता है। इस बार चोरों ने पूर्व विधायक के आवास को निशाना बनाया है। घर के अलमारी को तोड़कर 1.75 करोड़ रूपये स्वर्ण आभूषण और 35 लाख रूपये कैश की चोरी कर ली।
घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है। जहां रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन औद्योगिक क्षेत्र स्थित भदोही की पू्र्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास को चोरों ने निशाना बनाया। रविवार को बीती रात चोरों ने 1 करोड़ 75 लाख के स्वर्ण आभूषण और 35 लाख रुपये कैश की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये।