First Bihar Jharkhand

पूर्व CM के दफ्तर को बुलडोजर से गिराया : बदले की राजनीति करने का TDP सुप्रीमो पर लगा आरोप

DESK : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के निर्माणाधीन पार्टी दफ्तर पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है। बुलडोजर से पूरे निर्माणाधीन भवन को गिराया गया। गुंटूर के तड़ेपल्ली में 9 हजार 365 स्क्वायर फीट में YSRCP का बिल्डिंग बनाया जा रहा था। 22 जून की सुबह 5:30 बजे आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की। 

बता दें कि इससे पहले हैदराबाद महानगर निगम (GHMC) ने जगन मोहन रेड्डी के लोटस पॉन्ड आवास से सटे फुटपाथ पर अवैध निर्माण को भी तोड़ा गया था। इस जगह का उपयोग सुरक्षाकर्मी करते थे। इसके अलावे अवैध निर्माण को लेकर पार्टी के विशाखापत्तनम कार्यालय को भी नोटिस दिया गया है। 

जगन मोहन रेड्डी के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के महज 10 दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू तानाशाह जैसा बर्ताव कर रहे हैं और बदले की राजनीति कर रहे हैं।