DESK: पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बादल को मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। बादल की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बादल के खराब स्वास्थ्य पर चिंता जताई है।