Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे के सबसे व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बस स्टैंड के सामने पुलिस चौकी भी है जो महज सौ मीटर ही दूर है, फिर भी इस तरह की घटना हो गई। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है। वह एक हिस्ट्रीशीटर है, जो 2019 से जमानत पर बाहर था। पुलिस की 8 टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पुणे और अहल्यानगर में चोरी, लूट, छिनतई समेत 6-7 केस दर्ज हैं। दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद से ही विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी शहर भर में प्रोटेस्ट कर रही है। विपक्ष लगातार महाराष्ट्र के गृह विभाग और सीएम-गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर है। परिवहन विभाग ने इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
पीड़ित महिला मेडिकल फील्ड में काम करती है। उसने बताया है कि वह मंगलवार (25 फरवरी) की सुबह करीब 5.45 पर फलटण, सतारा की बस का इंतजार कर रही थी। उस दौरान एक आदमी उसके पास आया और उसे 'दीदी' कह कर बुलाया। आदमी ने कहा कि सतारा की बसें दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई हैं। इसके बाद आरोपी उस महिला को स्टेशन के किसी और प्लेटफॉर्म पर खाली खड़ी 'शिव शाही' एसी बस में ले गया। बस में लाइटें बंद थीं और पूरी तरह से अंधेरा था, इसलिए महिला बस में चढ़ने से डर रही थी लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार यह बताने की कोशिश की कि यही सही बस है।
बस में ले जाने के बाद आरोपी ने महिला से हैवानियत की और फिर भाग गया। भागने से पहले उसने पीड़िता को धमकी दी कि किसी को इसके बारे में न बताए। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय बस अड्डे पर बहुत सारी बसें और लोग मौजूद थे। पीड़ित महिला.. वारदात के तुरंत बाद पुलिस के पास नहीं आई, बल्कि दूसरी बस पकड़ कर अपने घर चली गई। सफर के बीच में उसने अपने किसी दोस्त को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद दोस्त की सलाह मानते हुए वह बस से उतरी और पुलिस स्टेशन पहुंची। इस वारदात के बाद से ही पुणे में आक्रोश है। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने स्वारगेट स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए बस अड्डे के सिक्योरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ की है। लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।