PATNA: पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी लोकगायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। जब लोक गायिका देवी भजन गाने लगी।
रघुपति राघव राजा राम... ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाते ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। स्टेज पर चढ़ कर बीजेपी नेताओं ने देवी से माइक छीन लिया और गायिका से जबरन माफी मांगने को कहा। अब यह मामला तूल पकड़ लिया है। बीजेपी नेताओं के इस रवैय्ये को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी भी बीजेपी नेताओं पर भड़क गयी।
कहने लगी कि भाजपाई दिखाने के लिए बापू पर फूल तो चढ़ाते हैं लेकिन उनसे बापू का प्रिय भजन तक नहीं सुना गया। बीजेपी नेताओं ने गायिका देवी को माफी मांगने पर मजबुर कर दिया। लोक गायिका देवी को यह कहना पड़ गया कि अगर मैंने किसी की भावना को आहत किया है तो क्षमा चाहती हूं। बीजेपी नेताओं के समक्ष माफी मांगने के बाद देवी मंच से नीचे उतरकर वहां से चलीं गई।
इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काफी ने घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बापू का प्रिय भजन गाने पर बीजेपी नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर कर दिया। रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम उनसे नहीं सुना गया। दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है। दिखावे के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेते हैं, लेकिन असल में उनका अपमान करते हैं। भाजपा को हमारी सहिष्णु और समावेशी संस्कृति-परंपरा से इतनी नफरत है कि वे हमारे महापुरुषों को बार-बार अपमानित करते हैं।