First Bihar Jharkhand

बोकारो की दीपक देवी का कमाल, घर में बिजली बनाने के लिए राष्ट्रपति से मिलेगा पुरस्कार

Bokaro News: कहते हैं मन में सच्ची लगन और कुछ कर दिखाने की चाहत हो तो इंसान सफलता जरूर हासिल करता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बोकोरो के चीरा चास की रहने वाली 58 साल की दीपक देवी ने। अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की बदौलत उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। दीपक देवी ने पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की अद्भुत मिशाल पेश की है। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सफलता हासिल की है।

राष्ट्रपति की ओर से मिलेगा सम्मान

दीपक देवी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा उत्पादन के जरिए बिजली की कमी और उसके आर्थिक बोझ का हल निकाला है। अब वो अपनी बिजली की जरूरतें पूरा करने के साथ पैसे भी कमा रही हैं। अब उनके इस प्रेरणादायी कार्य को सराहा भी जाएगा। आगामी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति की ओर से दीपक देवी को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

घर खर्च से बचाये पैसे

दीपक देवी ने अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 90 हजार रुपये की जरूरत थी। धीरे-धीरे घरेलू खर्चों में बचत करके उन्होंने ढाई साल में पैसे जमा कर लिये। जिसके बाद सीसीएल में कार्यरत अपने बेटे की मदद से सूर्य घर योजना के लिए आवेदन जमा किया। बेटे ने आवेदन जमा कराने के बाद अधिकृत वेंडर का पता खोज निकला। टाटा पॉवर के अधिकृत वेंडर से नवंबर 2024 में उन्होंने सोलर पैनल लगवाया और बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो गईं।

सरकार खरीदेगी बिजली

दीपक की मेहनत को देखते हुए बिजली विभाग ने अतिरिक्त बिजली खरीदने का भरोसा दिया है। चास प्रमंडल के विद्युत अधीक्षक अभियंता शैलेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि दीपक की पूरी जानकारी मुख्यालय की ओर से मांगी गई थी, सरकार 3.80 की दर से प्रति यूनिट बिजली खरीदेगी। दीपक देवी ने अब तक 500-500 वॉट के 6 पैनल लगवाए हैं, जिससे 20 से 25 यूनिट बिजली बनती है, खर्च के बाद 15 से 20 यूनिट बिजली सरकार खरीदेगी। दीपक देवी ने बताया कि उन्होंने अपने घर की छत पर 3 केवी का सोलर पैनल लगवाया है, जिसकी कुल लागत 1,95,000 थी‌। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत उन्हें 88,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे सोलर पैनल लगवाना अब और भी किफायती हो गया और सोलर पैनल की मदद से अब उनके घर के बिजली बिल में भी काफी बचत हो रही है‌।