First Bihar Jharkhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर मिला जनता का आशीर्वाद, वाराणसी सीट से लगाई जीत की हैट्रिक

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर वाराणसी की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है। वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को फिर से शिकस्त दे दी है। पीएम मोदी ने अजय राय को 1.52 लाख वोटों से हराया है।

प्रधानमंत्री मोदी को कुल 612970, कांग्रेस के अजय राय को 460457 और तीसरे नंबर पर रहे बसपा के अतहर जमाल लारी को 33766 वोट मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार साल 2014 के लोगसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी।

दूसरी बार यानी 2019 में भी पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े और काशी की जनता ने उन्हें अपना भरपूर प्यार दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने जीत दर्ज की और कांग्रेस के अजय राय को हराया था। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार जीत दर्ज की है। पीएम मोदी लगातार एक ही सीट से जीतने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं।