PM Modi at Vantara: अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव, पुर्नवास एवं संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। वनतारा दो हजार से अधिक प्रजातियों और डेढ़ लाख से ज्यादा रेस्क्यू किए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम मोदी के वनतारा में बिताए हुए समय का वीडियो और फोटो सामने आया है। जिसमें वह शेरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी ने शावकों को गोद में उठाया और उन्हें दूध पिलाकर दुलारते हुए नजर आए। वनतारा में पीएम मोदी एशियाई शेर, सफेद शेर, क्लाउडेडल लेपर्ड, कैराकल और अन्य प्रजाति के जानवरों के बच्चों के साथ खेलते नजर आए। उन्होंने शेर के बच्चों को खाना भी खिलाया। पीएम मोदी ने जिस सफेद शेर के बच्चे को खिलाया उसका जन्म वनतारा में हुआ था। उसकी मां को रेस्क्यू करके वनतारा लाया गया था।
आपको बता दें कि पीएम मोदी वनतारा स्थित वन्यजीव अस्पताल गए और वहां जंगली जानवरों के इलाज के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां जानवरों की एमआरआई, सिटी स्कैन, आईसीयू आदि के इंतजाम हैं। इसके साथ ही एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी और दांत के इलाज समेत लगभग हर विभाग है। पीएम ने यहां अस्पताल के MRI रूम का भी दौरा किया। पीएम मोदी ने इसके वनतारा का दौरा भी किया, जिसमें वह जानवरों के बीच में पहुंचे। इस दौरान जानवरों को सहलाया। पीएम शेर और तेंदुए के नजदीक जाकर बैठे और जानवरों को दुलारा।