First Bihar Jharkhand

PM Modi Meet Vaibhav Suryavanshi: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्स पर खुद साझा की तस्वीरें

PM Modi Meet Vaibhav Suryavanshi: पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी स्वयं अपने एक्स हैंडल पर दी, जहाँ उन्होंने वैभव और उनके माता-पिता से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर वैभव के क्रिकेट कौशल की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। पीएम ने इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन की कामना की।

वैभव सूर्यवंशी का चयन भारत की अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है। यह दौरा 24 जून से शुरू होगा। इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही वैभव ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया था।

इस तूफानी पारी के साथ वैभव ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए। वह न सिर्फ आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, बल्कि वैश्विक स्तर पर टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। अब सभी की निगाहें इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहाँ भारतीय अंडर-19 टीम को वैभव के उसी प्रदर्शन की दरकार होगी।