First Bihar Jharkhand

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को थ्रेट मैसेज मिलने के बाद हड़कंप

DESK: मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। थ्रेट मैसेज मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है। अजमेर में रजिस्टर्ड नंबर से 7 दिसंबर को मुंबई पुलिस को यह मैसेज भेजा गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस को मिले व्हाट्सएप मैसेज में दो आईएसआई एजेंट का जिक्र किया गया है और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए बम ब्लास्ट करने के प्लान की बात कही गई थी। जांच टीम का कहना है कि मैसेज भेजने वाला शख्स या तो मानसिक तौर पर विक्षिप्त है या शराब के नशे में ऐसा किया होगा हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है। भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की सुबह ट्रैफिक कंट्रोल टीम की हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। जिसमें आईएसआई के दो एजेंटों के द्वारा पीएम मोदी की हत्या की साजिश के बारे में बताया गया है। जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है वह राजस्थान के अजमेर का है। पुलिस की टीम सदिग्ध को पकड़ने के लिए अजमेर रवाना हो गई है।