First Bihar Jharkhand

आज फ्रांस के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, AI समिट में लेंगे भाग, राफेल डील पर चर्चा संभव

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से तीन दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। वह 11 फरवरी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। एआई समिट के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। इसके बाद 12 फरवरी को दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही दोनों नेता संयुक्त रूप से मार्सेय में भारत के महावाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे। रिपोर्ट्स  के मुताबिक, इस समिट के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की चुनौतियों और खतरों को लेकर दुनियाभर के कई नेता मंथन भी करेंगे। इस समिट का मकसद इस बात का पता लगाना है कि एआई की क्षमता का उपयोग कैसे किया जाए, जिससे प्रौद्योगिकी से जुड़े तमाम जोखिमों का समाधान किया जा सके और इससे लाभ प्राप्त हो सके।

आपको बता दें कि फ्रांस में होने वाली एआई समिट में दुनियाभर के कई नेता शिरकत करेंगे। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर फ्रांस पहुंचेंगे। जहां वह पेरिस एआई समिट में शिरकत करेंगे। इनके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग भी इस समिट के लिए अपने विशेष दूत को भेजेंगे। इसके अलावे माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के अलावा करीब 80 देशों के अधिकारी और सीईओ इस समिट में भाग लेंगे।