First Bihar Jharkhand

PM Modi in Mahakumbh: पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, मां गंगा को किया प्रणाम

PM Modi in Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई और गंगा की पूजा की। बोट में सीएम योगी प्रधानमंत्री को लेकर त्रिवेणी संगम की ओर गए। तट पर मौजूद लोग पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी सुनाई दिए।

लोगों की भीड़ देखकर प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। भगवा रंग का वस्त्र पहने पीएम मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई।

पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।