First Bihar Jharkhand

PM मोदी के सातवें बिहार दौरे को लेकर फाइनल हुआ डेट, इन शहरों में होगी चुनावी जनसभा

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सातवें बिहार दौरे में वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण तो दूसरी सीवान जिले में होगी। बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है। एक-दो दिनों में इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है। पीएम मोदी की रैलियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 

दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सूबे के अंदर लगभग सभी सीटों पर बड़े नेताओं की रैलियां की जा रही हैं। इतना ही नहीं खुद पीएम मोदी भी 6 बार बिहार आ चुके हैं। बीते डेढ़ महीने में वे राज्य में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली हुई। 

उसके बाद पीएम ने 4 मई को दरभंगा में रैली की। फिर उनका 12 मई को पटना में रोड शो हुआ और 13 मई को उन्होंने तीन जगहों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की। अब वे पूर्वी चंपारण और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं कर सकते हैं। पीएम मोदी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। 

उधर, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव के लिए वोट मांगेंगे। जनसभा को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह गुरुवार 16 मई को  राज्य में दो जगहों पर सभाएं करेंगे।