First Bihar Jharkhand

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया झूठ का पुलिंदा, बोले- उनके मेनिफेस्टो में मुस्लिम लीग की छाप

DESK : राजस्थान के अजमेर में शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि आजादी के वक्त मुस्लिम लीग की जो सोच थी, उसकी झलक कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में दिख रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत बचा है और न ही कोई नीति। उनके घोषणा पत्र को देखने से लगता है कि कांग्रेस देश को पिछली शताब्दी में धकेलने का एजेंडा लेकर आई है। क्या हमलोग देश को पिछली शताब्दी में धकेलने देंगे? देश के इतिहास में कभी-कभी ही ऐसे मौके आते हैं जब देश के लोगों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है। आने वाला चुनाव ऐसा ही एक अवसर है।

उन्होंने कहा कि कई दशकों तक हमारे देश में जोड़तोड़ वाली सरकारें चलीं। गठबंधन की मजबूरियां और अपने स्वार्थ के चक्कर में देश का हित पीछे रह गया। कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का जीना मुश्किल था। हर दिन घोटालों और आतंकी हमलों की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनती थीं। लेकिन 2014 में देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई।