First Bihar Jharkhand

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

PM Awas Yojana:  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे की अंतिम तिथि एक माह बढ़ा दी गई है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि 31 मार्च को खत्म होने वाली समयसीमा अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

वहीं, सचिव ने सभी उप विकास आयुक्तों (डीडीसी) को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि पात्र परिवारों की पहचान का काम अब 30 अप्रैल तक पूरा किया जा सकेगा। पहले यह कार्य 31 मार्च तक समाप्त करना था। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के तहत स्थायी प्रतीक्षा सूची और सर्वे सूची से छूटे पात्र परिवारों की पहचान तेजी से की जा रही है।

बता दें कि यह सर्वे पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र और अन्य कर्मियों की मदद से कराया जा रहा है। सबसे जरुरी यह है कि अब तक 40 लाख से अधिक आवास विहीन परिवारों को चिह्नित किया जा चुका है।