First Bihar Jharkhand

झारखंड: बाघ ने 24 घंटे के अंदर 2 लोगों पर किया हमला, घायल महिला और युवक हॉस्पिटल में एडमिट

PALAMU: खबर लातेहार से है जहां पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ ने 24 घंटे के अंदर 2 2 ग्रामीणों पर हमला कर दिया है. हमले में एक महिला और एक व्यक्ति घायल हो गया है. दोनों घायलों को राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है. वही युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

यह पूरा मामला कुमंडीह जंगल का है. वन विभाग की 7 टीम को बाघ की तलाश में लगाया गया है. 7 टीम में 40 वनकर्मी हैं.  इस घटना में घायल महिला ने बताया कि जलावन को लेकर लकड़ी चुनने जंगल गये थे. इसी बीच झाड़ियों के पीछे से अचानक बाघ हमला कर दिया. इस हमले में घायल व्यक्ति अरविन्द उरांव की हालत नाजुक है उसके गर्दन में गंभीर जख्म हो गया है. 

वहीं महिला के शरीर में हमले से गहरी चोट पहुंची है. दोनों कड़ी संघर्ष के बाद बाघ से पीछा छुड़ाने में सफल रहे. इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोग जंगल पहुंच कर घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया.