First Bihar Jharkhand

पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

PALAMU: झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने तांडव मचाया है। जिले के छतरपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां चीनी कारोबारी शुभम की उनके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पिता काफी सदमें में है। वही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 

बताया जाता है कि हरिगंज निवासी मृतक शुभम गुप्ता चीनी कारोबारी थे और बकाया पैसे की वसूली के लिए पिता के साथ कार से छतरपुर गये हुए थे। पिता कार से उतरकर दुकानदार से बातचीत कर रहे थे और शुभम कार में बैठे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 

गोली शुभम के पेट, कमर और छाती में लगी और मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में शुभम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पिता काफी सदमे में है रो-रोकर उनका बुरा हाल है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।