First Bihar Jharkhand

Petrol Diesel Price: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, आज रात 12 बजे से लागू होगा नया रेट

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाने का एलान कर दिया है। एक्साइज ड्यूटी में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इसका असर पेट्रोल-डीजल के रेट पर देखने को मिल सकता है। आज रात 12 बजे से नई दरें लागू कर दी जाएंगी।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बीच सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो-दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। अब पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा हालांकि सह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इसका असर खुदरा किमतों पर क्या होगा।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। तेल कंपनियां एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी को पास ऑन नहीं करेंगी और कंपनियां अपनी मार्जिन पर हिट लेंगी। सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी से पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी न करें। 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी हालांकि एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर दो रुपए की वृद्धि किए जाने के बाद खुदरा बाजार में तेल की कीमतों में कमी की संभावना कम हो गई है।