GUMLA: खबर झारखंड के गुमला से आ रही है जहां जिले के चैनपुर में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. वही घटना के बाद आरोपी फरार होने के लिए भगा था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे चैनपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी काअक्सर विवाद होते रहता था. जिसके कारण पत्नी काफी समय से अपने मायके रामपुर गांव में रह रही थी. इसी बीच दोनों की मुलाकात बुधवार को चैनपुर ब्लॉक मोड़ में हुई. जिसके बाद पति अमित टोप्पो ने अपनी पत्नी मंजुला टोप्पो को समझा-बुझाकर जबरदस्ती अपने साथ अपने घर ले आया. वही इस दौरान होटल में नाश्ता करने के समय दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद रात लगभग 9:30 बजे पति अपने गुस्से पर काबू नहीं पा सका और घर में रखे मुर्गा काटने वाले चापड़ से अपनी पत्नी मंजुला की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. और वहां से वह फरार हो गया.