DESK: इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद से आ रही है, जहां एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदारा धमाका हुआ है। इस धमाके में अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकान ध्वस्त हो गए है। घटनास्थ्ल पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।