First Bihar Jharkhand

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्रियों ने ट्रेन से लगाईं छलांग, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने सभी को रौंदा

big breaking: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन के पास भीषण हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गयी और अपनी जान बचाने के लिए यात्री ट्रेन से नीचे कूद पड़े। तभी रेलवे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। भीषण ट्रेन हादसे में 10 लोगों के मौत की बात कही जा रही है। 

बताया जाता है कि कर्नाटक संपर्क क्रांति यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी और पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। पुष्पक एक्सप्रेस में ब्रेक लगाने के बाद पहियों से धुआं निकलने के बाद किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैला दी। जिसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से छलांग लगा दी। तभी कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दूसरी ट्रैक पर आ गयी और यह बड़ा हादसा हो गया।